Hindi love Shayari Images Free Download – Here is Latest Hindi love Shayari Images , Hindi Shayari , Best Shayari Photo , Shayari Pictures , Shayari Photo Download , Latest Shayari Wallpaper In Hindi .
SELECT SHAYARI IMAGES
Also Check
Hindi Shayari Images Pics HD Download
समझा अपनी यादों को
वो बिल बुलाये पास आया करती है
आप तो दूर रहकर भी सताते है
मगर वो पास आकर रुलाया करती है
याद तुम्हारी ना आये ऐसा हम होने नहीं देंगे
तुम्हारे जैसे दोस्त हम खोने नही देंगे
एक दो करते रहना वरना
रात को हम सोने नहीं देंगे
जाना कहा था और कहा आ गए
दुनिया में बनके मेहमान आ गए
अभी तो प्यार कि किताब खोली ही थी
की ना जाने कितने इम्तहा आ गए
जब वक्त की धड़कनो को थाम लेता है कोई
सोते हुवे ख्यालो में नाम लेता है कोई
याद तब और भी यादगार हो जाती है
हमसे बेहतर जब हमें जान लेता है कोई
याद करने किसी का दीदार नहीं होता
युही किसी को याद करने से प्यार नहीं होता
यादों में किसी के हम भी तड़पते है
बस हमसे दर्द का इज़हार नहीं होता
मेरी मोहब्बत को यु मजाक समझने वाली
कभी तो तुझे मुझपर ऐतबार होगा
आज खुश हो मुझे रुलाकर
एक दिन ऐसा आएगा जब तेरी नजरो को
सिर्फ मेरा ही इंतज़ार होगा
हम वो नहीं जो बातो से प्यार करते है
हम वो हैं जो रिस्तो से प्यार करते है
भले मेरा पैगाम जाए या ना जाए
हम वो है जो हर रोज़ आपको दिल से
याद करते है
बुझे हुए दिए फिर से जगा देंगे
तुम्हारे दिल में दोस्ती की प्यार जगा देंगे
जिसदिन जायेंगे इस दुनिया से
कसम खुदा की एक बार तुझको भी रुला देंगे
खुले जो लव दुआ देंगे आपको
एक ख़ुशी की कामना करे आप
तो दुनिया की सारी खुशियां दे देंगे आपको
झुकी पलकों से उसका दीदार किया
सबकुछ भुला कर उसका इंतज़ार किया
वो जान ही ना पाए जज्बात को
जिसे दुनिया में मैंने सबसे ज्यादा प्यार किया
रात हुआ जब शाम के बाद
तेरी याद आयी हर बात के बाद
हमने खामोश रहकर भी देखा
फिर भी तेरी याद आयी हर साँस के बाद
दोस्तों आज कल बहुत सारे लोग हिंदी शायरी इमेजेज सर्च कर रहे है इसलिए आज में आप लोगो के बहुत ही बढ़िया हिंदी शायरी इमेजेज शेयर कर रहा हु यहाँ पे हर तरह का हिंदी शायरी फोटो है जैसे लवर शायरी , कूल शायरी , रोमांटिक हिंदी शायरी जिसे आप डाउनलोड कर के शेयर कर सकते है
कितनी राते मै तनहा बिता चूका हु
शाम की जगह आँखे जला चूका हु
तुम आओगे इस इंतज़ार में मैंने
जाने कितनी हसरते मिटा चूका हु
क्या चाँद भी रोता होगा
वो भी अपनी रौशनी लिए
जरूर चाँद ने भी किसी से प्यार किया होगा
इसीलिए वो भी रात को नहीं सोता होगा